नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों ने घेरा नया आयोग, दिनभर बंद रहा शिक्षा सेवा चयन आयोग का गेट, कार्यालय में फंसे रहे अफसर
प्रयागराज। प्राथमिक शिक्षक भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने बृहस्पतिवार को एलनगंज स्थित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का घेराव किया। अभ्यर्थी दिनभर धरने पर बैठे रहे। इस वजह से अफसर कार्यालय में ही फंसे रहे।
आयोग की अध्यक्ष ने अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल को बताया कि संबंधित विभाग और शासन को पत्र भेजकर रिक्त पदों का अधियाचन मांगा है।
अभ्यर्थियों ने दस दिन पहले प्राथमिक शिक्षक के रिक्त 78,825 पदों पर भर्ती की मांग को लेकर आयोग पर धरना-प्रदर्शन किया था। तब आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय ने आश्वस्त किया था कि जल्द ही विभाग से अधियाचन मंगाने के लिए पत्र भेजा जाएगा। अभ्यर्थियों ने परीक्षा कैलेंडर जारी करने की मांग भी की थी, जिस पर अध्यक्ष ने एक कमेटी गठित कर दी थी।
अभ्यर्थियों ने कहा था कि एक हफ्ते में मांग पूरी नहीं हुई तो दोबारा आयोग का घेराव करेंगे। इसके बाद अभ्यर्थी पत्थर गिरजाघर के पास बेमियादी धरने पर बैठ गए थे। एक हफ्ता बीतने के बाद बृहस्पतिवार को आयोग का घेराव किया।
अध्यक्ष ने अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और बताया कि आयोग अपने स्तर से जो कर सकता है, वह कर रहा है। वहीं, शाम को पुलिस के हस्तक्षेप करने के बाद अभ्यर्थी गेट के सामने से हटे तो अफसर निकल सके। इस दौरान रजत सिंह, विनोद पटेल, अभिषेक तिवारी, मनोज, विशु यादव, श्वेता, सुशील, रागिनी, विक्रांत प्रताप आदि मौजूद रहे।
शिक्षा चयन आयोग के बाहर धरना देकर मांगी प्राथमिक शिक्षक भर्ती
प्रयागराज : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण डीएलएड/बीटीसी प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर धरना देकर प्राथमिक शिक्षक - भर्ती की मांग के लिए आवाज बुलंद की। अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार छात्र-शिक्षक अनुपात बराबर होने का गलत आंकड़ा बता रही है। सरकार ने ही सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर बताया है कि प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों में 51112 पद रिक्त हैं। इसके अलावा 27,713 और रिक्त पदों को जोड़कर कुल 78,825 पदों की भर्ती दिए जाने की मांग की गई।
इसके पहले पांच सितंबर को भी अभ्यर्थियों ने आयोग के बाहर धरना दिया था। उस समय आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पाण्डेय ने बताया था कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती के अधियाचन के लिए प्रयास करेंगी। उसके बाद से अभ्यर्थी लगातार प्रयागराज में धरनास्थल पर धरना दे रहे थे। अब गुरुवार को जब डीएलएड प्रशिक्षितों ने चयन आयोग के बाहर फिर धरना दिया तो प्रतिनिधिमंडल को बुलाकर अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि संबंधित विभागों को इस संबंध में पत्र लिखा है।