यूपी में होगा बच्चे का प्राइवेट स्कूल में फ्री में दाखिला, जानें कब शुरू होगा पंजीकरण Free Admission In Private Schools

Imran Khan
By -
0
यूपी में होगा बच्चे का प्राइवेट स्कूल में फ्री में दाखिला, जानें कब शुरू होगा पंजीकरण

Free Admission In Private Schools: हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके। यही कारण है कि अधिकतर माता-पिता अपने बच्चे की प्रारंभिक शिक्षा के लिए प्राइवेट स्कूलों का रुख करते हैं।

RTE Scheme: क्या है आरटीई योजना?

आरटीई योजना के तहत गरीब तबके के छात्रों को प्राइवेट स्कूलों में फ्री में पढ़ने का अधिकार मिलता है। इसके लिए 25 फीसदी सीटें प्राइवेट स्कूलों मे आरक्षित होती हैं। इस योजना के तहत प्री प्राइमरी व क्लास 1 के लिए दाखिले होने हैं। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए अभिभावकों को दुर्बल वर्ग का होना जरूरी है। इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए इनकम सर्टिफिकेट यानी आय प्रमाण पत्र लगेगा, जिसमें वार्षिक आय 1 लाख रुपये या उससे कम होनी चाहिए।

बच्चा प्राइवेट स्कूलों में फ्री में दाखिला ले सके, इसके लिए 'राइट टू एजुकेशन' योजना (RTE Scheme) की शुरुआत की गई है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए पहले आवेदन करना होता है।

UP RTE 2025 Schedule: कब शुरू होगा आवेदन?

यहां दिए शेड्यूल के अनुसार शिक्षा के अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत उत्तर प्रदेश के निजी स्कूलों में फ्री में दाखिले होंगे। इसके लिए आवेदन 1 दिसंबर 2024 से शुरू होंगे। यूपी राइट टू एजुकेशन स्कीम के तहत प्राइवट स्कूलों में एडमिशन के लिए चार चरणों में आवेदन लिए जाएंगे। इसका शेड्यूल नीचे देख सकते हैं-

चरणआवेदन करने की तारीखडॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की आखिरी तारीखलॉटरी निकालने की तारीखसीट आवंटन
पहला चरण1 दिसंबर से 19 दिसंबर 202420 दिसंबर से 23 दिसंबर 2024 तक24 दिसंबर 202427 दिसंबर 2024
दूसरा चरण1 जनवरी से 19 जनवरी 202520 जनवरी से 23 जनवरी 202524 जनवरी 202527 जनवरी 2025
तीसरा चरण1 फरवरी से 19 फरवरी 202520 फरवरी से 23 फरवरी 2025 तक24 फरवरी 202527 फरवरी 2025
चौथा चरण1 मार्च से 19 मार्च 202520 मार्च से 23 मार्च 202524 मार्च 202527 मार्च 2025

UP RTE Application Process: ऐसे करें आवेदन?

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- rte25.upsdc.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर ही Admission Schedule का लिंक दिखेगा।
  • इसके बाद Registration Here के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब विवरण दर्ज करें और पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें।
  • पंजीकरण करने के बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)