CTET 2024 : अब 136 शहरों में होगी सीटीईटी प्रवेश परीक्षा, शेड्यूल में बदलाव
CTET 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2024 के 20वें संस्करण के लिए आवेदन विंडो खोल चुका है। यह कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए पात्रता परीक्षा है।
सीटीईटी ( CTET) की हाल ही में जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा शहरों की संख्या घटाकर 136 कर दी गई है। सीबीएसई (CBSE) 1 दिसंबर और 30 नवंबर को उन परीक्षा शहरों में परीक्षा आयोजित करेगा जहां पंजीकरण अधिक है। पंजीकरण लिंक ctet.nic.in पर है। बता दें कि CTET 2024 परीक्षा शहरों की संख्या घटाकर 136 कर दी गई है। वहीं परीक्षा अब दो दिन आयोजित हो सकती है।
सीबीएसई (CBSE) ने जुलाई सत्र की परीक्षाएं 184 परीक्षा शहरों में आयोजित की थीं।हालांकि, उसने 48 शहरों को हटा दिया है और देश भर में 136 स्थानों पर परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। उम्मीदवारों को वरीयता क्रम में चार विकल्प प्रस्तुत करने होंगे। बोर्ड ने कहा कि उम्मीदवार द्वारा चुने गए स्थानों में से एक में केंद्र आवंटित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा, लेकिन बोर्ड भारत में कहीं भी उम्मीदवार की पसंद के अलावा कोई अन्य केंद्र आवंटित करने का अपना विवेकाधिकार सुरक्षित रखता है।
सीटीईटी परीक्षा तिथि 2024
सीबीएसई (CBSE) ने बताया कि परीक्षा 1 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित होगी। बोर्ड सुबह की पाली में पेपर 2 सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 1 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित करेगा।
वहीं सीटीईटी (CTET) परीक्षा 30 नवंबर को उन शहरों में भी आयोजित की जा सकती है जहां पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या अधिक है। आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है। यह परीक्षा देश भर के 136 शहरों में बीस भाषाओं में आयोजित की जाएगी। यदि किसी शहर में उम्मीदवारों की संख्या अधिक है, तो परीक्षा 30 नवंबर, 2024 को भी आयोजित की जा सकती है।
सीटीईटी (CTET) के लिए आवेदन फॉर्म के लिए विंडो 16 अक्तूबर तक खुली है। सीटीईटी (CTET) का पहला पेपर, उन उम्मीदवारों के लिए है, जो कि कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक बनना चाहते हैं। वहीं पेपर-2 कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए। सीटीईटी (CTET) पाठ्यक्रम के अनुसार, प्रश्न पत्र में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, गणित, पर्यावरण अध्ययन, सामाजिक अध्ययन और सामाजिक विज्ञान से संबंधित विषय शामिल होंगे। कुल 150 प्रश्न होंगे और 150 अंक होंगे। यह परीक्षा देश भर के परीक्षा केंद्रों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।