शिक्षकों ने प्रार्थना सभा की फोटो भेजने के आदेश को स्थगित करने की मांग Basic Education Department

Study Adda
By -
0

शिक्षकों ने प्रार्थना सभा की फोटो भेजने के आदेश को स्थगित करने की मांग

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक, प्रभारी द्वारा प्रतिदिन प्रातः कालीन प्रार्थना सभा की फोटो विभागीय ग्रुप पर भेजे जाने के आदेश को स्थगित करने की मांग को लेकर एक्स पर हैस्टेग अभियान चलाया।


इस पर शाहजहांपुर जनपद के शिक्षकों ने जमकर शेयर किया। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विनीत कुमार गंगवार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर में 3 बजे से 6 बजे के बीच भारी संख्या में शिक्षकों ने अभियान का हिसा बनकर मांग को बुलंद किया। अभियान में महिला शिक्षिकाओं ने भी प्रार्थना सभा की फोटो विभागीय ग्रुप पर भेजने के आदेश को महिला शिक्षिकाओं के निजता के अधिकार का हनन बताकर ट्यूटर पर पोस्ट कर अभियान को धार दी। यूटा के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह व जिला महामंत्री हरिशंकर ने बताया है कि प्रार्थना सभा की फोटो विभागीय ग्रुप पर भेजने का आदेश डिजिटल अटेंडेंस का ही रूप है, इसको लेकर शिक्षकों में रोष है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)