90 शिक्षकों को बीएसए ने दिया दीवाली का तोहफा Chayan Vetanman

Imran Khan
By -
0

90 शिक्षकों को बीएसए ने दिया दीवाली का तोहफा

दस साल से एक ही पद पर काम करने के बाद भी न तो पदोन्नति हुई और न ही चयन वेतनमान का लाभ मिला। शिक्षकों की इन शिकायतों के निस्तारण के लिए बुधवार को बीएसए कार्यालय परिसर में कैंप लगाया गया और एक ही दिन में 90 शिक्षक-शिक्षिकाओं को चयन वेतनमान का लाभ दे दिया गया।


इतना ही नहीं बीएसए ने चयन वेतनमान का लाभ देने का आदेश भी जारी कर दिया है। बीएसए की ओर से इन शिक्षकों को दीपावली से पहले ही बड़ा तोहफा मिल गया है। जनपद के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत 90 शिक्षकों ने दो दिन पूर्व बीएसए कार्यालय को अपना आवेदन उपलब्ध कराया था। ये वे शिक्षक हैं जो पिछले दस साल से एक ही पद पर काम कर रहे हैं। उन्हें न तो चयन वेतनमान का लाभ मिला और न ही इन शिक्षकों की पदोन्नति हो पाई। शासन के निर्देश और शिक्षकों की मांग पर बुधवार को शिक्षकों की ओर से उपलब्ध कराए गए आवेदन पत्रों की जांच हुई, सत्यापन कराया गया और सभी 90 शिक्षक-शिक्षिकाओं को एक ही दिन में चयन वेतनमान का लाभ दे दिया गया। बीएसए दीपिका गुप्ता ने बताया कि 90 शिक्षकों को चयन वेतनमान का लाभ मिलने से एक बड़ी डिमांड पूरी हुई है। जो लोग रह गए हैं, वे आवेदन करें। उन्हें भी इसका लाभ दिया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)