इस बार 54.38 लाख विद्यार्थी देंगे यूपी बोर्ड की परीक्षा
2024 की बोर्ड परीक्षा के लिए 10वीं में 2947335 और 12वीं में 2578007 कुल 55,25,342 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इस लिहाज से 2025 की बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों की संख्या 86745 कम हो गई है।
हाईस्कूल में 27.40, इंटर में 26.98 लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत
2024 की तुलना में 2025 के लिए हाईस्कूल में 2,07,184 परीक्षार्थी कम हुए तो वहीं इंटर में 120439 परीक्षार्थी बढ़े हैं