40 हजार बच्चों के चेहरे पर खिलेगी 'अनंत मुस्कान'
लखनऊ। शहर के प्राथमिक स्कूलों के बच्चों की दांतों की सफाई और मौखिक स्वास्थ्य (ओरल हेल्थ) में सुधार और शिक्षा के लिए अनंत मुस्कान परियोजना की शुरुआत हुई। परियोजना से स्कूली बच्चों को दांतों की देखभाल के लिए जागरूक करेंगे। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि ओरल हेल्थ बहुत जरूरी विषय है।
केजीएमयू के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट विभाग की ओर
से शुरू हो रही परियोजना के तहत एक आयोजन सीएमओ कार्यालय में हुआ। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने अनंत मुस्कान परियोजना के तहत सरोजनी नगर और जोन तीन के 385 स्कूलों को चुना गया है। करीब 40 हजार बच्चे लाभांवित होंगे