प्रोजेक्ट अलंकार से संवारे जाएंगे प्रदेश के 130 एडेड माध्यमिक संस्कृत विद्यालय, शासन से 34 करोड़ की ग्रांट मंजूर Project Alankar

Imran Khan
By -
0
प्रोजेक्ट अलंकार से संवारे जाएंगे प्रदेश के 130 एडेड माध्यमिक संस्कृत विद्यालय, शासन से 34 करोड़ की ग्रांट मंजूर

लखनऊ। राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त () माध्यमिक विद्यालयों को संवारने के लिए शुरू की गई प्रोजेक्ट अलंकार योजना से पहली बार संस्कृत स्कूलों को भी बजट दिया गया है। चयनित 130 विद्यालयों के लिए 34 करोड़ से अधिक की ग्रांट मंजूर की है।




योजना के तहत एडेड माध्यमिक संस्कृत विद्यालयों की मरम्मत, पुर्ननिर्माण व अवस्थापना सुविधाओं का काम इस राशि से कराया जाएगा। विभाग के उप सचिव संजय कुमार ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र भेजकर इसको प्रभावी करने के निर्देश दिए हैं।


उन्होंने कहा है कि इस राशि का शासन से 95 फीसदी व संबंधित विद्यालय की ओर से पांच फीसदी राशि दी जाएगी। शासन ने पहली किस्त के रूप में 13.65 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। इस राशि के खर्च के लिए एक संयुक्त खाता खोला जाएगा। इसके बाद उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने पर अगली किस्त जारी की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)