डीएम और बीएसए बच्चों के साथ बैठे जमीन पर, जानीं समस्याएं School Inspection

Imran Khan
By -
0
डीएम और बीएसए बच्चों के साथ बैठे जमीन पर, जानीं समस्याएं

शामली। जिलाधिकारी और बीएसए ने नगर के प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति कम मिलने पर नाराजगी जताई और फर्नीचर न मिलने पर फर्नीचर की व्यवस्था के निर्देश दिए। वहीं बच्चों के साथ फर्श पर बैठकर ही उनकी समस्या जानी।



बुधवार को डीएम रविंद्र सिंह और बीएसए लता राठौर ने शहर के बुढ़ाना रोड स्थित प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर उन्हें पंजीकृत 64 छात्र-छात्राओं में से केवल 20 उपस्थित मिले। स्कूल में तैनात एक शिक्षा मित्र व अटैच किया गया शिक्षक मौके पर मिले।

इसके साथ ही स्कूल में 19 पैरामीटर चेक किए गए। जिसमें एक पैरामीटर के कमी के चलते स्कूल में फर्नीचर की व्यवस्था नहीं मिली। जिलाधिकारी और बीएसए ने फर्श पर ही बैठकर बच्चों से बात की और उनसे पढ़ाई के बारे में पूछा। वहीं फर्नीचर की व्यवस्था कराने के लिए ईओ को निर्देश दिए। शिक्षकों को बच्चों को निपुण बनाने के साथ ही उपस्थिति कम मिलने पर नाराजगी जताते हुए बढ़ाने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)