परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की समस्या निस्तारण के निर्देश Basic Education Department

Imran Khan
By -
0
परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की समस्या निस्तारण के निर्देश

बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय और उसमें पढ़ने वाले बच्चे कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। वर्ष 2016 में मिडंडे मील के लिए उपलब्ध कराई थालियां जीर्ण-शीर्ण हो गई हैं। 


विद्यालयों में बिजली व्यवस्था नहीं होने से पढ़ाई में भी दिककतें हें। इन समस्याओं के समाधान की मांग के लिए उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने महानिदेशक (डीजी) स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा को पत्र भेजा था, जिस पर उन्होंने आवश्यक कार्यवाही करने के लिए बेसिक शिक्षा निदेशक को लिखा है। महानिदेशक को बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने अवगत कराया है कि आठ वर्षों में मिडडे मील की थाली टूट-फूट गई है।

 अधिकांश विद्यालयों में बच्चों के बेठने के लिए बेंच नहीं हैं। स्मार्ट क्लास के दौर में वह टाट-पटूटी पर बैठकर पढ़ रहे हैं। अधिकांश विद्यालयों में बिजली व्यवस्था नहीं होने से पंखे नहीं हैं। हजारों विद्यालयों में बाउंड्रोवाल नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी संख्या में विद्यालयों के समीप नशे की दुकानें खुली हैं। महानिदेशक ने शिक्षा निदेशक से इस संबंध में कार्यवाही कर एक सप्ताह में अवगत कराने को कहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)